अबकी बार मोदी सरकार' वाली इन रोटियों की तस्वीर है छह साल पुरानी

अभी तक सोशल मीडिया पर हजारों लोग इन तस्वीरों को गलत दावे के साथ शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट में दिए गए कैप्शन में लिखा है- "भाजपा वाले गरीबों की रोटी पर भी अपने चुनावी प्रचार का ठप्पा लगा रहे हैं. यह ठप्पा मजदूरों की रोटी पर ही नहीं बल्कि मुल्क के गरीबों एवं मजदूरों के गाल पर तमांचा भी है. बहुत ही शर्मनाक कृत्य".


तस्वीरों को रिवर्स सर्च करने पर हमें 2014 के कुछ न्यूज आर्टिकल मिले, जिनमें इन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था. ये तस्वीरें मई 2014 में बनारस में ली गई थीं.


उस समय लोकसभा चुनाव के दौरान बनारस के एक होटल में 'अबकी बार मोदी सरकार' का ठप्पा लगा कर रोटियां बेंची जा रही थीं. इन्हीं रोटियों को लेकर एनडीटीवी ने भी एक खबर की थी. होटल के कर्मचारी के अनुसार, प्रशासन ने उन्हें ऐसी रोटियां बनाने पर हड़काया था जिसके बाद ऐसी रोटियां बननी बंद हो गई थीं.



 





फैक्ट चेक