जयपुर: कोरोना के दस्तक के साथ ही मास्क की मुनाफाखोरी शुरू

जयपुर में कोरोना वायरस ने दस्तक क्या दी मुनाफाखोरी की चांदी हो गई है. मेडिकल स्टोर पर 2 रुपये में मिलने वाला मास्क 20 रुपये में मिल रहा है और 30 रुपये में मिलने वाला मास्क 100 रुपये में मिल रहा है. वहीं, 100 में मिलने वाला मास्क साढ़े 300 रुपये में मिल रहा है.


जयपुर के मेडिकल स्टोर पर जाकर आजतक ने इस मुनाफाखोरी की पड़ताल की तो इनका कहना है कि मास्क आगे से आ नहीं रहा है, लिहाजा हमलोग महंगा बेच रहे हैं. कई दुकानदारों पर हमें मास्क के स्टॉक दिखे मगर वे मुनाफाखोरी कर महंगे दामों में बेचते दिखे.


ये भी पढ़ें-निर्भया के गुनहगारों को नया डेथ वॉरंट जारी, 20 मार्च को दी जाएगी फांसी


कइयों ने आजतक का कैमरा देखकर यह कह दिया कि हमारे पास मास्क है ही नहीं. दरअसल, जयपुर में कोरोना वायरस के होने की खबर की वजह से लोगों में मास्क खरीदने की मारामारी मची है. हर तरफ मेडिकल दुकान पर लोग मास्क के लिए खड़े हैं. यह मास्क स्टैंडर्ड है या नहीं ये भी लोग नहीं जानते लेकिन फिर भी खरीदे जा रहे हैं. कई लोगों ने तो कपड़े का मास्क चलने का बिजनेस शुरू कर लिया.


'जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर की जाएगी कार्रवाई'


जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने के मेडिकल स्टोर पर हमने जाकर मास्क के दाम पूछे तो 2 से लेकर 3 रुपये तक के बिकने वाला साधारण मास्क 20 से लेकर 30 रुपये तक बिकता हुआ मिला. एन-95 जैसे मास्क तो ये कहकर बेच रहे कि हमारे पास है नहीं, आप पैसे जमा कर दीजिए तो हम मंगा देंगे.



 


ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: सरेंडर नहीं कर पाया ताहिर हुसैन, कोर्ट से क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार


उदय राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मास्क और दवाइयों की जमाखोरी और मुनाफाखोरी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान सरकार के पास में यह खबर पहुंच रही है कि बाजार में मास्क की किल्लत है, इसलिए इसका फायदा उठाया जा रहा है.


इस तरह के हालात के बाद राजस्थान के मेडिकल स्टोर एसोसिएशन के सदस्यों ने मुनाफाखोरी पर रोक लगाने के लिए बैठक बुलाने का फैसला किया है. साथ ही सरकार से भी गुजारिश की है कि मास्क और दवाइयों की किल्लत ना होने दें.